East Singhbhum News : बिना ढके भारी वाहन के परिचालन से ग्रामीण आक्रोशित, 5 घंटे गाड़ियां रोकीं

जादूगोड़ा. भाटिन गांव के ग्रामीणों ने मुखिया के नेतृत्व में किया विरोध, समझौता के बाद छोड़ा

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 12:16 AM
an image

जादूगोड़ा.यूसिल जादूगोड़ा में यूरेनियम अयस्क ढुलाई करने वाले वाहनों को लापरवाही से सड़क पर चलाने से लोगों में आक्रोश है. वाहनों को ढके नहीं जाने से यूरेनियम अयस्क उड़ते हुए कई बार ग्रामीणों के घरों तक घुस जाते हैं, जिससे लोगों में भारी नाराजगी है. इस मामले को लेकर शनिवार को भाटिन गांव के ग्रामीणों ने मुखिया श्रीराम सोरेन के नेतृत्व यूरेनियम अयस्क ढुलाई करने वाले भारी वाहनों को रोका. इस मामले को लेकर करीब पांच घंटे बाद जादूगोड़ा थाना प्रभारी राजेश कुमार मंडल, यूसिल प्रशासनिक अधिकारी महेश साहू की उपस्थिति में बैठक की गयी, जिसमें सोमवार को वार्ता के लिए सहमति बनने के बाद सभी वाहनों को छोड़ दिया गया.

यूसिल प्रबंधन की लापरवाही से परेशानी बढ़ी : मुखिया

मुखिया ने कहा कि यूसिल प्रबंधन की लापरवाही से इस तरह की परेशानी ग्रामीणों को सामना करना पड़ रहा है. इससे पहले भी कई बार वाहनों को रोककर विरोध प्रदर्शन किया गया है और कई बार प्रबंधन द्वारा आश्वासन दिया गया. लेकिन आजतक इसपर सकारात्मक पहल नहीं की गयी. इस बार ग्रामीण आरपार की लड़ाई के मूड में हैं. रोजगार के मामले में भी भाटिन माइंस में स्थानीय लोगों को दरकिनार किया जा रहा है. कई बार पुराने अधिकारियों के तबादले की मांग भी की गयी. लेकिन आजतक पहल नहीं की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version