East Singhbhum : बहरागोड़ा में नेताजी की जयंती पर नौ दिवसीय मेला 23 से जनवरी से

ग्रामीण विकास मेला कमेटी गठित, अध्यक्ष बने असित मिश्रा

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 12:01 AM
an image

बहरागोड़ा. बहरागोड़ा के नेताजी शिशु सुभाष उद्यान में नेताजी की जयंती मनाने को लेकर रविवार को ग्रामीण विकास मेला कमेटी की बैठक सेवानिवृत शिक्षक जन्मेजय करण की अध्यक्षता में हुई. निर्णय हुआ कि नेताजी जयंती पर 9 दिवसीय मेला 23 से 31 जनवरी तक चलेगा. इस 9 दिवसीय मेले में स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे. मेला का उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए बेहतर मंच दिया जायेगा. संस्थापक रविंद्र दास ने कहा कि मेला का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारना है. मौके पर प्रो श्याम मुर्मू, पापुन जेना, पप्पू राउत, राजीव लेंका, देवदत्त प्रहराज, रिंकू माइती आदि उपस्थित थे.

ग्रामीण विकास मेला कमेटी गठित

बैठक में सर्वसम्मति से 9 दिवसीय मेला संचालन के लिए कमेटी का गठन किया गया. इसमें संयोजक सुमन कल्याण मंडल, तपन ओझा, अध्यक्ष असित मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष निर्मल दुबे, उपाध्यक्ष रास बिहारी साव, देव प्रसाद दे, तपन पांडा, अरुण बारिक, सागर हुसैन, खीतिज मुंडा, महासचिव मिंटू पाल, सचिव दिलीप दास, अरुप गिरि, अशोक बेरा, ध्रुव राय, प्रदीप महापात्र, देवेश दास, बबलू पात्र, श्रीकांत सीट, विपुल राय, हिमांशु साहू, संयुक्त कोषाध्यक्ष जन्मेजय करण, सत्येन माइती, कार्यकारिणी ब्रह्मानंद घोष, दिनेश दास, पप्पू दास, विनय दास, बुलू साहू, मदन नायक दिलीप माईती, सत्यवान पैड़ा आदि समेत कई सदस्यों का मनोनयन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version