East Singhbhum : भागवत कथा सुनने से होता है जीवों का कल्याण : संजय पांडे
घाटशिला के अमाइनगर में भागवत कथा के तीसरे दिन उमड़े श्रद्धालु
घाटशिला. घाटशिला के अमाइनगर प्राथमिक विद्यालय परिसर में भागवत कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. भागवत कथा तीसरे दिन शुक्रवार की शाम सरायकेला के कथा वाचक संजय पांडे ने पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा कि भागवत कथा के श्रवण से जीवों का कल्याण होता है. पहली बार भागवत कथा सुखदेव गोस्वामी ने कही थी. वहीं, परीक्षित महाराज ने भागवत कथा सुनी थी. कथा वाचक ने कहा कि पिता और माता हमारे प्रथम गुरु हैं. इसके बाद आचार्य गुरु होते हैं. हमें उनकी बातों को ध्यान पूर्व सुनते हुए उसपर अमल करना चाहिये. उनके बताये मार्ग पर चलना चाहिये. उन्होंने भगवान सुखदेव का आगमन, परीक्षित महाराज का भागवत कथा प्रारंभ और ब्रह्मा की सृष्टि के अवतार का वर्णन किया. उन्होंने कहा कि मनु सतरूपा ने जीव सृष्टि उत्नापाद और प्रिय व्रत वंश के बिस्तर पर चर्चा की. वहीं, तीन कन्या वर्णन आहुति, प्रस्तुति और देव होती है. भागवत कथा के तीसरे दिन अमाइनगर के दर्जनों गांवों के पुरुष और महिलाएं शामिल हुए. भागवत कथा के समापन के बाद आरती हुई. वहीं, श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण हुआ. मौके पर भागवत कथा कमेटी के अध्यक्ष नारायण धीवर, सचिव रतन भगत, कोषाध्यक्ष रतन नारायण देव, सेवक गौतम कुमार धवलदेव, गणेश धीवर भागवत कथा को सुचारू रूप से संचालित कराने में जुटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है