East Singhbhum News: मकर पर्व की तैयारी शुरू, खजूर व ताड़ के पत्तों से कुम्हा बना रहे बच्चे
इंडिया गठबंधन के नेताओं ने बैठक कर जीत के लिए बनायी रणनीति, कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी
जमशेदपुर.
मानगो में झामुमो व इंडिया गठबंधन के नेताओं की एक बैठक बाबर खान की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में इंडिया गठबंधन के जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी समीर मोहंती की जीत को सुनिश्चित करने के लिए रणनीति को तैयार किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए झामुमो नेता बाबर खान ने कहा कि देश की संविधान व लोकतंत्र को बचाने व महंगाई को दूर करने के लिए समीर मोहंती की जीत को सुनिश्चित करना होगा. बैठक के बाद नेताओं ने समीर मोहंती के समर्थन में जनसंपर्क अभियान भी चलाया. बैठक में नसीम अंसारी, फिरोज खान, मोहम्मद नौशाद, सिकंदर, काजी अकबर, बबलू, निजाम, बारी अंसारी, बाकर हुसैन, फतेह चंद्र टुडू आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है