East Singhbhum : कार की चपेट में आने से घाटशिला के बाइक सवार दंपती घायल

धालभूमगढ़ में एनएच-18 पर विपरीत दिशा से जाने के दौरान हुआ हादसा, दंपती को गंभीर हालत में एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 11:39 PM
an image

धालभूमगढ़. धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र में एनएच-18 पर जोड़शोल के पास अनियंत्रित कार की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल दंपती को धालभूमगढ़ सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर किया गया. घायलों में दामपाड़ा के लेदा निवासी बहादुर मांडी (62) और रायमनी मांडी (49) शामिल हैं. वे बाइक से बहरागोड़ा की ओर विपरीत दिशा से जा रहे थे. उन्हें जोड़शोल के पास एनएच से बांयी तरफ मुड़ना था. इसी बीच बहरागोड़ा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार (डब्ल्यूबी 08ई/ 2439) की चपेट में आ गये. बहादुर मांडी और उनकी पत्नी के सिर पर गंभीर चोट लगी है. पांव में भी चोट आयी है.

सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने 108 एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है.

गलत दिशा से आये ट्रैक्टर के धक्के से स्कूटी सवार दो युवक घायल

गालूडीह. गालूडीह थाना क्षेत्र में हाइवे पर शुक्रवार की शाम ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्कूटी सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. एक युवक को गंभीर चोट आयी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुतड़ू टोल प्लाजा की एंबुलेंस से दोनों युवकों को अनुमंडल अस्पताल घाटशिला भेजा. जानकारी के अनुसार अनूप मुर्मू अपने दोस्त के साथ स्कूटी (जेएच 05 सीजी 8119) से पावड़ा घाटशिला से अपने दोस्त से मिलने नारगा गांव जा रहा था. इस दौरान खड़ियाकॉलोनी बस स्टैंड के पास गलत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. इससे दोनों युवक घायल हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version