दलमा-आसनबनी में दलमा बुरू सेंदरा दिसुआ समिति की बैठक सात को
दलमा में आदिवासी-मूलवासी समाज द्वारा शिकार पर्व खेला जायेगा.इसकी तैयारी को लेकर आसनबनी गांव में 7 अप्रैल को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलायी गयी है.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 3, 2024 8:59 PM
जमशेदपुर.
दलमा की तराई में स्थित गांव आसनबनी में सात अप्रैल को सेंदरा समिति की बैठक होगी. इसमें दलमा से सटे विभिन्न गांव के लोग शामिल होंगे. यह जानकारी दलमा बुरू सेंदरा दिसुआ समिति के अध्यक्ष फकीर चंद्र सोरेन ने दी. उन्होंने बताया कि मई से सेंदरा पर्व का आयोजन होना है. इसके मद्देनजर तैयारी शुरू कर दी गयी है. रविवार को दिसुआ सेंदरा वीरों व ग्रामीणों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की जायेगी. उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल तक सेंदरा पर्व की तिथि को सार्वजनिक कर दिया जायेगा. ताकि सेंदरा वीरों को गिरा सकाम (पारंपरिक निमंत्रण पत्र) भेजा जा सके.