East Singhbhum News : पोटका के हाता चौक पर 4.91 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा बस स्टैंड व मार्केट कॉम्प्लेक्स

विधायक संजीव सरदार का प्रयास रंग लाया, नये साल में मिलेगा तोहफा

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 11:41 PM
an image

पोटका. विधायक संजीव सरदार के प्रयास से पोटका वासियों को नये साल में बड़ी सौगात मिलने जा रही है. प्रखंड के हाता चौक पर 4.91 करोड़ रुपये की लागत से बस स्टैंड सह मार्केट कॉम्पलेक्स का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए झारखंड सरकार के पंचायती राज विभाग द्वारा फंड की स्वीकृति दे दी गयी है. हाता पोटका का प्रमुख चौक है. बस स्टैंड नहीं रहने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. चालक बसों को मुख्य सड़क पर ही लगा देते थे. इससे जाम की स्थिति बन जाती थी. अक्सर दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी. शौचालय नहीं रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी होती है. यहां बस स्टैंड की मांग काफी साल से हो रही थी. यह विधायक संजीव सरदार का चुनावी मुद्दा भी था. पंचायती राज विभाग की ओर से बस स्टैंड सह मार्केट कॉम्पलेक्स निर्माण के लिए 4.91 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गयी है.

सुसज्जित लगेगा हाता, व्यवसाय बढ़ेगा : संजीव सरदार

पोटका के विधायक संजीव सरदार ने हाता चौक पर झारखंड सरकार द्वारा बस स्टैंड सह मार्केट कॉम्प्लेकस निर्माण की स्वीकृति देने पर खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि हाता प्रमुख चौक है, जहां बस स्टैंड नहीं रहने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी. बस स्टैंड सह मार्केट कॉम्प्लेक्स की वर्षों पुरानी मांग रही है. यहां बस स्टैंड निर्माण होने से हाता चौक सुसज्जित होगा. यात्रियों को यात्रा करने में सुविधा होगी. मार्केट कॉम्प्लेक्स बनने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version