East Singhbhum : धालभूमगढ़ में अबुआ आवास का मामला सुलझा, लाभुक ने किया गृह प्रवेश
ग्रामीण विकास विभाग की राज्य स्तरीय टीम ने योजनाओं का निरीक्षण व समीक्षा की
धालभूमगढ़. ग्रामीण विकास विभाग की राज्य स्तरीय टीम ने शुक्रवार को प्रखंड की कोकपाड़ा और चुकरीपाड़ा पंचायत में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण व समीक्षा की. टीम में अवर सचिव अमरेश कुमार, प्रशाखा पदाधिकारी अनिल सरदार, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद, जिला के सुमन मिश्रा, अखिलेश कुमार शामिल थे. टीम ने नरसिंहगढ़ सत्तार कॉलोनी में अबुआ आवास को लेकर मिली शिकायत का निरीक्षण किया. इस दौरान शिकायतकर्ता के शिकायत वापस लेने के बाद मामला सुलझा. वहीं, धालभूमगढ़ की पारुल बनर्जी के अबुआ आवास का गृह प्रवेश कराया गया. इस दौरान मुखिया बिलासी सिंह, पंचायत सचिव सुमिता सिंह, सुजीत दे व प्रखंड के पदाधिकारी उपस्थित थे.
आम बागवानी में घेराबंदी व सूचना पट लगाने का निर्देश
वहीं, टीम ने कोकपाड़ा व चुकरीपाड़ा पंचायत में मनरेगा, अबुआ आवास, पीएम आवास ग्रामीण, जेएसएलपीएस, जल छाजन मिशन, सांसद आदर्श ग्राम योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की. इसके साथ कोकपाड़ा में मिश्रित बागवानी, आम बागवानी व दीदीबाड़ी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में आम बागवानी में घेराबंदी व सूचना पट व सफाई नहीं मिली. जिस पर टीम ने नाराजगी जताते हुए अविलंब घेराबंदी करते हुए सूचना पट लगाने व बागवानी की सफाई का निर्देश दिया. दीदी बाड़ी में और सब्जी लगाने का निर्देश दिया. टीम के साथ बीपीओ अजय कुमार, सहायक अभियंता लक्ष्मी रानी महतो, बीसी कान्हू राम हेंब्रम, रामधन हांसदा और गौरी शंकर साहा आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है