Welcome to Prabhat Khabar   Click to listen highlighted text! Welcome to Prabhat Khabar

तंबाकू के दुष्प्रभाव से स्कूली बच्चों को कराया अवगत

डायट दुमका में तंबाकू निषेध जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 7:04 PM

डायट दुमका में तंबाकू निषेध जागरुकता कार्यक्रम आयोजित संवाददाता, दुमका जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान डायट दुमका में स्कूली बच्चों के लिए तंबाकू निषेध जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. उद्घाटन प्रभारी प्राचार्य सुषमा हांसदा एवं डायट संकाय सदस्यों ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. स्वागत भाषण एवं विषय प्रवेश डायट संकाय सदस्य प्रियंकर परमेश ने किया. उन्होंने विषय प्रवेश कराते हुए तंबाकू से होने वाली हानि जैसे गले, मुंह, ग्रास नली, मूत्राशय, पेट आदि में कैंसर होने की संभावना, हृदय रोग एवं स्ट्रोक का खतरा, मधुमेह , गर्भपात, बच्चों में याददाश्त शक्ति की कमी के विषय में बताया. तंबाकू छोड़ने से व्यक्तियों को क्या-क्या लाभ हो सकते हैं. इसके विषय में भी बच्चों को विस्तारपूर्वक बताया. प्रभारी प्राचार्य सुषमा हांसदा ने कहा कि बच्चों को हर वर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाने की जानकारी एवं अच्छी आदतों के विषय में जागरूक किया. संकाय सदस्य किशोर कुमार मंडल ने तंबाकू का उपयोग कर बनाये जानेवाले उत्पाद, तंबाकू में पाए जाने वाले निकोटिन से होने वाली हानि एवं अन्य तरह की गंभीर बीमारियों की चपेट में आने की संभावनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी. वहीं संकाय सदस्य रेखा साव द्वारा वीडियो के माध्यम से तंबाकू निषेध दिवस के इतिहास, इसके मनाने की शुरुआत, तंबाकू की खेती सर्वप्रथम कहां शुरू की गयी. तंबाकू एवं धूम्रपान शरीर में किस तरह से कार्य करता है, इसके क्या-क्या दुष्प्रभाव हैं, इसके विषय में बताया. जागरुकता कार्यक्रम के सफल संचालन में डायट संकाय सदस्य मधुश्री कुमारी, कृष्णा कुमारी, सुब्रत गोराई, प्रकाश हेंब्रम, लिपिक संतोष कुमार एवं सनातन टुडू की उल्लेखनीय भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version
Click to listen highlighted text!