वज्रपात से बच्ची की मौत, मां समेत चार घायल

स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 7:35 PM
an image

दुमका नगर. देवघर जिला अंतर्गत पालोजोरी थाना क्षेत्र के आसना गांव में खेत काम करने के दौरान वज्रपात होने से आठ वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. वहीं हादसे में उसकी मां मलिका बीबी (34), भाई राजा बाबू(14), बहन बानू खातून (11) व चचेरी बहन शबनम खातून झुलस गयी. परिजनों ने बताया कि सभी लोग खेत में धान रोपने का काम कर रहे थे. उस दौरान पास में वज्रपात होने के पांचों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने रजबू खातुन (8) को मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कर लिया गया. अस्पताल प्रबंधन के द्वारा घटना की जानकारी नगर थाना को दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version