बेहतर रिजल्ट के लिए बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें शिक्षक: आरडीडीइ

बेहतर रिजल्ट के लिए बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें शिक्षक: आरडीडीइ

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 6:27 PM

प्रतिनिधि, बासुकिनाथ संताल परगना प्रमंडल के क्षेत्रीय संयुक्त शिक्षा उपनिदेशक गोपाल कृष्ण झा ने जरमुंडी प्रखंड स्थित राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय का दौरा कर विद्यालय के शैक्षिक माहौल का गहन निरीक्षण किया. उन्होंने कक्षाओं में जाकर छात्रों से संवाद किया और उन्हें जीवन में सफलता के सूत्र साझा किए. इसके साथ ही शिक्षकों को निर्देश दिया कि वे छात्रों में वाक-पटुता कौशल का विकास करें और उन्हें ब्लैकबोर्ड तक लाने के लिए प्रेरित करें. निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय के विभिन्न अभिलेख, जैसे कैशबुक, शिक्षक व छात्र उपस्थिति पंजी, की जांच की और शिक्षण की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने पर जोर दिया. विद्यालय के शैक्षिक वातावरण और प्राचार्य प्रमोद कुमार मंडल के कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने पूरे विद्यालय परिवार को बधाई दी. उन्होंने स्मार्ट क्लास, प्रयोगशाला, और पुस्तकालय का भी अवलोकन किया और छात्रों को इन सुविधाओं का अधिकतम उपयोग करने के लिए प्रेरित किया. निरीक्षण के समय सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version