Jharkhand News: दुमका: झारखंड के दुमका नगर श्रीअमड़ा-रामपुर रिंग रोड पर रानीडिंडा गांव के पास बुधवार की शाम करंट लगने से पश्चिम बंगाल के कांवरिया की मौत हो गयी. मृतक का नाम छोटू घोष (25 वर्ष) है. वह उत्तर दिनाजपुर के रायगंज थाना क्षेत्र के सुभाषगंज का रहनेवाला था. देवघर के बाबा धाम और दुमका के बाबा बासुकिनाथ का दर्शन कर जलाभिषेक करने के बाद कांवरिए तारापीठ जा रहे थे. इसी दौरान मृतक अंधेरे में बिजली के तार की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौत हो गयी.

बाबा धाम और बासुकिनाथ धाम में कर चुके थे जलार्पण

साथी कांवरियों ने बताया कि 10 लोग पश्चिम बंगाल से झारखंड के देवघर जाने के लिए मंगलवार को चले थे. बुधवार को देवघर के बाबा धाम में जलार्पण करने के बाद बासुकिनाथ धाम में सभी ने जलार्पण किया. उसके बाद सभी तारापीठ जाने के लिए रवाना हुए. जाने के दौरान रिंग रोड पर रानीडिंडा गांव के पास खाली जगह पर वाहन खड़ा कर सभी ने भोजन किया. चलने से पहले छोटू गाड़ी के ऊपर सामान बांध रहा था. इसी दौरान बिजली की चपेट में आ गया.

करंट लगने से कांवरिया की मौत

अंधेरे में गाड़ी के ऊपर लटक रहे बिजली के तार पर मृतक छोटू की नजर नहीं पड़ी और करंट की चपेट में आकर छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गाड़ी को पकड़कर खड़े एक कावंरिया को भी हल्का झटका लगा. साथी कांवरियों की मदद से घायल को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने छोटू को मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रबंधन के द्वारा घटना की जानकारी नगर थाने को दे दी गयी है.

Also Read: Shravani Mela: बाबा बैद्यनाथ के मंदिर में बंगाल व नेपाल के कांवरियों का लगा तांता, बाबाधाम पहुंचने लगे गेरुआ वस्त्रधारी