दुमका : दुमका में भीषण सड़क हादसे की सूचना मिली है. इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में दो महिला और दो पुरुष शामिल हैं. जबकि 4 लोग घायल बताये जा रहे हैं. घटना शनिवार शाम की बतायी जा रही है. दुर्घटना में मारे गये सभी लोग नोनीहाट गांव के रहने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक सभी लोग नोनीहाट से टेंपो पर सवार होकर मसानजोर डैम गये थे. लौटते वक्त धान लदे ट्रक ने टक्कर मार दिया. फिलहाल सभी घायलों का एक स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.