अनियमितता. संवेदक की लापरवाही व विभागीय अनदेखी उजागर, बनते के साथ ही 4.47 करोड़ की सड़क में आई दरार

सड़क निर्माण कार्य पूरा होने के तुरंत बाद जिस तरह से सड़क की गुणवत्ता उजागर हुई है, उससे लगता नहीं है कि पहले मानसून को भी यह सड़क अच्छे से झेल पायेगी

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 7:09 PM

हाल दिगलपहाड़ी से रेशमा होते हुए सुलंगो-कौरशिला सड़क का फोटो दिगलपहाड़ी रेशमा के बीच पुल का ध्वस्त हो रहा पहुंच पथ. क्षतिग्रस्त गार्डवाल. प्रतिनिधि, रानीश्वर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से प्रखंड के तहत दिगलपहाड़ी से रेशमा होते हुए सुलंगो से कौरशिला तक 6.267 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य हाल ही में कराया गया है. जिसकी प्राक्कलित राशि चार करोड़ 47 लाख 27 हजार रुपये है. इस सड़क का निर्माण होने से भले ही सड़क विहिन गांव रेशमा सड़क से जुड़ गयी है. पर सड़क निर्माण कार्य पूरा होने के तुरंत बाद जिस तरह से सड़क की गुणवत्ता उजागर हुई है, उससे लगता नहीं है कि पहले मानसून को भी यह सड़क अच्छे से झेल पायेगी. दिगलपहाड़ी से रेशमा के बीच जोरिया में बनाये गये पुल के पहुंच पथ में पक्की सड़क ध्वस्त हो गयी है तथा पुल का गार्ड वाल भी फट गया है. बरसात शुरू होने पर पुल का पहुंच पथ पूरी तरह से ध्वस्त हो जाने की आशंका जतायी जा रही है. वहीं, गार्डवाल भी पूरी तरह से टूटकर ध्वस्त हो सकता है. हालांकि यह ग्रामीण सड़क है. भारी वाहनों का आवागमन नहीं होता है. कभी कभार ट्रैक्टर चलता है. नये सड़क बनने से ग्रामीणों में उम्मीद जगी थी कि बरसात के समय गांव तक आसानी से पहुंचा जा सकता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के पहले सड़क की मरम्मत नहीं कराये जाने से यातायात प्रभावित हो सकती है. रेशमा गांव तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क नहीं थी. पक्की सड़क तो बन गया पर सड़क बनने के साथ ही बिगड़ गयी. सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास 13 जुलाई 2022 को तत्कालीन सांसद सुनील सोरेन व विधायक नलिन सोरेन ने संयुक्त रूप से किया गया था. सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने की तिथि 24 जुलाई 2023 थी. मां तारा इंफ्रास्ट्रक्चर एंड बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड है. सड़क निर्माण कार्य ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल दुमका की देखरेख में कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version