दुमका में ओम ट्रेवल्स के मैनेजर को गोलियों स भून डाला, मौत
दुमका में ओम ट्रेवल्स के मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अपराधी उनके घर के मोड़ के पास घात लगाए बैठे थे. जैसे ही वे वहां पहुंचे, अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/gun-fire-1024x683.jpg)
दुमका में ओम ट्रेवल्स के मैनेजर सनोज कुमार सेन की शनिवार देर रात गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी. घर के पास घात लगाकर बैठे अपराधियों ने सनोज को गोलियों से भून डाला. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक उन्हें पांच गोली मारी गयी है. बताया जा रहा है कि सनोज नाइट सर्विस में कोलकाता और रांची जाने वालीं बसों को रवाना करने के बाद बस स्टैंड से अकेले रात 10 बजे के करीब मोटरसाइकिल से कुम्हार पाड़ा रानीबगान मुहल्ले में अपने घर जा रहे थे. सनोज घर के दरवाजे से 25 मीटर आगे थे ही कि उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी गयीं.
कुछ दिन पहले ही मजदूरों से हुई थी अनबन
अचानक हुए हमले से वे मोटरसाइकिल से गिर पड़े और अचेत हो गये. पास से गुजर रहे किसी शख्स की उन पर नजर पड़ी, तो उनके बड़े भाई मनोज को सूचना दी. इसके बाद उन्होंने सनोज को उठाया और अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सक ने देखने के साथ ही सनोज को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही कुछ मजदूरों से उनकी अनबन हुई थी और उन्हें धमकाया भी गया था. बहरहाल, दुमका पुलिस पड़ताल में जुट गयी है. सूचना मिलने पर बसकर्मियों और सगे-संबंधियों की भीड़ अस्पताल में जुट गयी थी.
Also Read: घर लौट रहे रिम्सकर्मी को अपराधियों ने मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी