मसानजोर में सात जनवरी तक भारी वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक

क्रिसमस व नववर्ष को देखते हुए वाहनों को किया गया डायवर्ट.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 7:41 PM
an image

हादसे की आशंका को देखते हुए एसडीओ ने जारी किया आदेश प्रतिनिधि, रानीश्वर पर्यटन स्थल मसानजोर में सात जनवरी तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लग गयी है. अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार के आदेश के अनुसार 25 दिसंबर क्रिसमस व नववर्ष पर यहां काफी संख्या में पर्यटक पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. काफी भीड़ होती है. सड़क की चौड़ाई भी कम होने से दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. ऐसे में 23 दिसंबर से 7 जनवरी तक दुमका-सिउड़ी मुख्य सड़क के मसानजोर होते हुए भारी वाहनों का परिचालन पर रोक लगाते हुए बागनल-आसनबनी के रास्ते परिचालन के लिए आदेश जारी किया है. इस संबंध में दुमका, शिकारीपाड़ा व रानीश्वर के बीडीओ व सीओ तथा थाना प्रभारी आदि को निर्देश दिया गया है. दुमका से सिउड़ी जाने वाले वाहनों को बागनल से जीवनपुर होते हुए रानीश्वर भेजे जाने तथा सिउड़ी से दुमका जाने वाले वाहनों को रघुनाथपुर आसनबनी, बरमसिया के रास्ते दुमका भेजे जाने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version