ट्रेन की चपेट में आकर मधुपुर के युवक की मौत
दुमका-देवघर रेल मार्ग पर महारो और मदनपुर के बीच हुई घटना
दुमका नगर. दुमका-देवघर रेल मार्ग पर महारो और मदनपुर के बीच लोकल ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत हो गयी. फहद अहमद देवघर जिला अंतर्गत मधुपुर के सीताराम डालमिया रोड का रहनेवाला था. परिजनों ने बताया कि वह बीएड की परीक्षा देने संताली स्कूल महारो आया था. परीक्षा समाप्त होने के बाद रेलवे ट्रैक होते हुए मदनपुर जा रहा था. इस दौरान पीछे से आ रही लोकल ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. साथी विवेक कुमार व अन्य की सहायता से उसे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर नगर थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गयी है.