सड़क दुर्घटना में जसीडीह के युवक की मौत

सरैयाहाट थाना क्षेत्र के कोठिया-सहारा मुख्य सड़क मार्ग पर निपनियां गांव के समीप मंगलवार देर रात सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. निखिल टुडू जसीडीह का रहने वाला बताया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 6:46 PM
an image

सरैयाहाट. थाना क्षेत्र के कोठिया-सहारा मुख्य सड़क मार्ग पर निपनियां गांव के समीप मंगलवार की देर रात सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक निखिल टुडू (23 वर्ष) जसीडीह का रहने वाला बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार निखिल मंगलवार की देर रात अपनी बुलेट बाइक से कोठिया-सहारा के रास्ते दुमका जा रहा था. इसी दौरान करीब दस बजे रात्रि निपनियां गांव के निकट बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक शिलापट्ट से टकरा गयी. इससे बाइक सवार निखिल सड़क किनारे गिर गया. उक्त जगह सुनसान होने के कारण रातभर युवक घायल होकर पड़ा रहा. इस वजह से उसकी मौत हो गयी. बुधवार अहले सुबह ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना सरैयाहाट थाना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर थाना ले गयी. फिर शव की शिनाख्त कर युवक के परिजनों को घटना की सूचना दी गयी. सूचना पाकर मृतक के परिजन थाना पहुंचे एवं युवक की पहचान की. उसके बाद पुलिस ने बुधवार सुबह आवश्यक कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया. बताया जाता है कि युवक निखिल मूल रूप से बिहार के चकाई का रहने वाला था. उसकी माता शिक्षिका है. पिता सेवानिवृत्त शिक्षक हैं, जो जसीडीह में मकान बनाकर रह रहे थे. मृतक मां-बाप का इकलौता संतान था. उसकी अभी शादी नहीं हुई थी. उसकी मां रो-रोकर बेसुध हो रही थी. रात को अगर किसी की नजर पड़ गयी होती, तो शायद युवक की जान बच सकती थी. सरैयाहाट के थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि पुलिस को सुबह सूचना मिली कि कोठिया-सहारा मार्ग स्थित निपानियांं गांव के पास सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा है. पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही के उपरांत शव को पोस्टमार्टम हेतु दुमका भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version