लपसापाड़ा में आग से चार घर राख, लाखों की क्षति
खलिहान में लगी थी आग, आग की लपटें घर तक तक पहुंंची.
मसलिया. कोलारकोंदा पंचायत के लपसापाड़ा गांव में रविवार दोपहर को भीषण आग लग गयी. इसमें चार घर जलकर स्वाहा हो गये. एक घर में आंशिक क्षति हुई है. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. गांव के दारोगा टुडू के खलिहान में रखे पुआल के पुंज से आग लगी थी. धीरे-धीरे आग की लपटें गोनोपति टुडू के टीन के छप्पर एवं फूस के घर में पहुंच दारोगा टुडू के दो घरों में, देवीसिंह टुडू एवं रोबिन टुडू के घर मे आग लग गयी. अग्निशमन की गाड़ी नही चढ़ पायी. ग्रामीणों की आंख के सामने घर जलकर राख हो गये. आगलगी में गोनोपति टुडू के 1.30 लाख, दारोगा टुडू काे 1.50 लाख, देवीसिंह टुडू काे एक लाख व रोबिन टुडू का 50 हजार एवं श्रीजल टुडू काे 15 हजार रुपये की क्षति पहुंची है. मौके पर मुखिया उकील मुर्मू पहुंचकर मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. फ़ोटो/आगलगी में जला हुआ घर