रामगढ़ में नहीं सुधर रही बिजली आपूर्ति की व्यवस्था, रोज घंटों लोड शेडिंग से लोग परेशान
हर दूसरे दिन विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में बदहाली के लिए विद्युत कर्मियों एवं अधिकारियों
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/dumka-BASUKINATH-TEMPLE-1024x576.png)
प्रतिनिधि, रामगढ़ पिछले लगभग एक महीने से रामगढ़ की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. हर दूसरे दिन दस से बारह घंटे तक विद्युत आपूर्ति का लगातार बाधित होना आम बात है. बुधवार दोपहर लगभग बारह बजे से लेकर शाम सात बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के कारण पूरे प्रखंड में ब्लैक आउट की स्थिति बनी रही. इसके पहले विगत सप्ताह में भी विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित थी. हर दूसरे दिन विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में बदहाली के लिए विद्युत कर्मियों एवं अधिकारियों के पास 33000 किलो वाट के विद्युत संचालन लाइन में फॉल्ट होने का रटा-रटाया जवाब होता है. जबकि सावन महीने के प्रारंभ में विभाग हर साल मेंटेनेंस के नाम पर सात आठ दिनों तक लगातार दिन भर लाइन बंद रखता है. इसके बावजूद संचरण लाइन में लगातार फॉल्ट के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित होती रहती है. जानकार बताते हैं कि विभागीय अधिकारी एवं कर्मी वार्षिक मेंटेनेंस के नाम पर केवल खाना पूर्ति करते हैं. जिसके कारण संचरण लाइन में आए दिन फॉल्ट उत्पन्न होता रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है