16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 08:01 am
16.1 C
Ranchi
HomeJharkhandDumkaबिरसा सिंचाई कूप में योजनागत बोर्ड नहीं पाये जाने पर संबंधित कर्मियों...

बिरसा सिंचाई कूप में योजनागत बोर्ड नहीं पाये जाने पर संबंधित कर्मियों पर लगाया जुर्माना

- Advertisment -

मसलिया. बीडीओ मो अजफर हसनैन ने दलाही पंचायत अंतर्गत विभिन्न गांवों में मनरेगा व अबुआ आवास योजना का निरीक्षण किया. इस दौरान लखिबाद गांव के चंपा देवी की बिरसा सिंचाई कूप एवं करमाटांड़ गांव के जियाराम किस्कू की सिंचाई कूप में योजनांतर्गत गत बोर्ड नहीं पाये जाने पर बीडीओ मो हसनैन ने संबंधित कर्मियों पर जुर्माना लगाया है. साथ ही पंचायत के ग्राम रोजगार सेवक अनुपस्थिति रहने पर उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया. पथरिया गांव के मोहन पुजहर के आम बागवानी में घेरान, ट्रांज कटिंग एवं कम पौधा रहने पर बीडीओ मो हसनैन ने संबंधित कर्मियों को फटकार लगाया. साथ ही उन्होंने मनरेगा अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की बात कही. बीडीओ ने अबुआ योजना के लाभुकों को डीपीसी स्तर वालों को लिल्ट्रान स्तर एवं लिल्ट्रान स्तर को छत ढलाई स्तर तक जोड़ाई का काम पूरा करने का निर्देश दिया. बीडीओ ने कहा कि पंचायत के लखिबाद, पिछुली, पथरिया, करमाटांड़ एवं दलाही में मनरेगा योजनाओं एवं अबुआ आवास योजना की निरीक्षण किया गया. 12 अबुआ आवास एवं कई मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण किया, जिसमें कमी पाई गये मनरेगा कर्मियों के खिलाफ मनरेगा अधिनियम के तहत कार्रवाई व जुर्माना लगाया गया है. अनुपस्थित पाये गये रोजगार सेवक रंजीत मंडल से स्पष्टीकरण पूछा गया है. मौक पर बीपीओ संजीव प्रसाद, मुखिया जगदीश टुडू, पंचायत सचिव मो तंजीम आलम सहित लाभुक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

मसलिया. बीडीओ मो अजफर हसनैन ने दलाही पंचायत अंतर्गत विभिन्न गांवों में मनरेगा व अबुआ आवास योजना का निरीक्षण किया. इस दौरान लखिबाद गांव के चंपा देवी की बिरसा सिंचाई कूप एवं करमाटांड़ गांव के जियाराम किस्कू की सिंचाई कूप में योजनांतर्गत गत बोर्ड नहीं पाये जाने पर बीडीओ मो हसनैन ने संबंधित कर्मियों पर जुर्माना लगाया है. साथ ही पंचायत के ग्राम रोजगार सेवक अनुपस्थिति रहने पर उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया. पथरिया गांव के मोहन पुजहर के आम बागवानी में घेरान, ट्रांज कटिंग एवं कम पौधा रहने पर बीडीओ मो हसनैन ने संबंधित कर्मियों को फटकार लगाया. साथ ही उन्होंने मनरेगा अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की बात कही. बीडीओ ने अबुआ योजना के लाभुकों को डीपीसी स्तर वालों को लिल्ट्रान स्तर एवं लिल्ट्रान स्तर को छत ढलाई स्तर तक जोड़ाई का काम पूरा करने का निर्देश दिया. बीडीओ ने कहा कि पंचायत के लखिबाद, पिछुली, पथरिया, करमाटांड़ एवं दलाही में मनरेगा योजनाओं एवं अबुआ आवास योजना की निरीक्षण किया गया. 12 अबुआ आवास एवं कई मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण किया, जिसमें कमी पाई गये मनरेगा कर्मियों के खिलाफ मनरेगा अधिनियम के तहत कार्रवाई व जुर्माना लगाया गया है. अनुपस्थित पाये गये रोजगार सेवक रंजीत मंडल से स्पष्टीकरण पूछा गया है. मौक पर बीपीओ संजीव प्रसाद, मुखिया जगदीश टुडू, पंचायत सचिव मो तंजीम आलम सहित लाभुक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें