छत्तरचुंआ में गैराज में काम कर रहे मिस्त्री की हादसे में मौत

कुंदन गैरेज में सात माह से काम कर रहा था. गैराज का मालिक अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के पचेबड़ा गांव का रहने वाला है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 8:34 PM

गोपीकांदर. गोपीकांदर थाना क्षेत्र के छत्तरचुआं के पास कुंदन गैरेज मोटर्स में काम कर रहे एक मिस्त्री की मौत हो गयी. मृतक की पहचान अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के बांसकन्दरी गांव के 21 वर्ष वृंदावन ठाकुर (पिता लक्ष्मण ठाकुर) के रूप में हुई. मृतक वृंदावन के चाचा राजेंद्र ठाकुर ने बताया उनका भतीजा छत्तरचुआं के कुंदन गैरेज में सात माह से काम कर रहा था. गैराज का मालिक अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के पचेबड़ा गांव का रहने वाला है. शुक्रवार को भी भतीजा काम कर रहा था. काम करने के दरम्यान ट्रक के डाले में वेल्डिंग का काम कर रहा था. काम करने के वक्त जग गिर जाने पर गाड़ी का डाला वृंदावन के सिर पर ही गिर गया. इससे सिर, नाक, कान से ज्यादा ब्लड गिर जाने से उसे अमड़ापाड़ा सीएससी में भर्ती कराया गया. डाक्टर ने बेहतर इलाज के लिए दुमका फूलो झानो मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया. दुमका अस्पताल से डाक्टर ने वृंदावन को दुर्गापुर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. दुर्गापुर में इलाज के दौरान शनिवार को वृंदावन की मौत हो गयी. गोपीकांदर थाना प्रभारी रंजीत मंडल ने कहा दुर्गापुर में फर्द बयान के बाद ही पोस्टमार्टम करने के बाद डेड बॉडी परिजनों को दे दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version