इंडियन ऑयल ने कांवरियों की सेवा के लिए नि:शुल्क लगाया सेवा शिविर
कांवरियों की सेवा कर पुण्य के भागी बनते सेवा शिविर देखकर ऐसा लगता है मानो बासुकिनाथ में पूरा शिवलोक धरती पर उतर आया हो
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/file_2024-08-06T17-02-49-1024x770.jpeg)
बासुकिनाथ. इंडियन ऑयल परिवार की तरफ से बासुकिनाथ श्रावणी मेला में कांवरियों की सेवा के लिए नि:शुल्क सेवा शिविर लगाया गया. क्षेत्रीय सेल्स पदाधिकारी आलोक पांडेय द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया. रोहित इंडियन ग्रामीण वितरक, जरमुंडी के संचालक प्रवीण वर्मा ने बताया कि शिविर में कांवरियों को गरम पानी, नींबू शरबत, चाय, शुद्ध पेयजल आदि की नि:शुल्क व्यवस्था इंडियन ऑयल परिवार की तरफ से किया गया है. पटना से पहुंचे कांवरिया अरविंद पाठक, राजीव पाठक आदि ने बताया कि थके हारे कांवरियों को सेवा शिविर में राहत महसूस होता है. कांवरियों की सेवा कर पुण्य के भागी बनते सेवा शिविर देखकर ऐसा लगता है मानो बासुकिनाथ में पूरा शिवलोक धरती पर उतर आया हो. मौके पर पवन गुप्ता, प्रकाश, रोहित आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है