Dhanbad News : गैंग्स ऑफ वासेपुर के अभिनेता व लेखक जीशान कादरी के पिता का निधन
जीशान कादरी पार्थिव शरीर को दिल्ली से वासेपुर कमर मकदुमी रोड स्थित आवास लेकर आ रहे हैं.
बाॅलीवुड अभिनेता व लेखक जीशान कादरी के पिता सैयद इमरान कादरी का शुक्रवार को दिल्ली में निधन हो गया. वह 72 वर्ष के थे और पिछले कुछ दिनों से बीमार थे. उनका दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. उन्होंने शुक्रवार सुबह अंतिम सांस ली. उनकी मिट्टी मंजिल शनिवार दोपहर 3:30 बजे असर के नमाज के बाद शमशेर नगर के कब्रिस्तान में की जायेगी. उनके पुत्र जीशान कादरी पार्थिव शरीर को दिल्ली से वासेपुर कमर मकदुमी रोड स्थित आवास लेकर आ रहे हैं. सैयद इमरान कादरी इसीएल से अधीक्षण अभियंता के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. सेवाकाल के दौरान से ही वे राजनीति में सक्रिय थे. काफी समय तक वे झारखंड मुक्ति मोर्चा में विभिन्न पदों पर रहे. बाद में वे राजद में आये और संगठन में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभायी. एक बार धनबाद विधानसभा क्षेत्र से राजद के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़े थे. उनके निधन पर कई नेताओं ने शोक जताया है.
यह भी पढ़ें
पार्थ इस्पात फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान जला
गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आमाघाटा स्थित पार्थ इस्पात प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में शुक्रवार की सुबह आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. शुक्रवार की अहले सुबह पार्थ इस्पात में लगे ट्रांसफॉर्मर में पहले आग लगी. इसके बाद आग तेजी से आस-पास फैल गयी और फैक्ट्री में रखे सामान को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फैक्ट्री के मजदूरों के अनुसार जोरदार आवाज के साथ फैक्ट्री के ट्रांसफॉर्मर में पहले आग लगी. बाद में आग फैक्ट्री के अंदर में फैलने लगी. मजदूरों ने पहले आग पर काबू पाने का प्रयास किया. आग से ऊंची लपटें निकलने लगी. इसे देखते हुए अग्निशमन विभाग को सूचना दी गयी. करीब आधे घंटे में दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया. इस अगलगी में कितनी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है, फैक्ट्री संचालक इसकी जानकारी जुटाने में जुट गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है