Dhanbad News : ट्रक की चपेट में आकर युवक की मौत, रोड जाम

Dhanbad News : ट्रक की चपेट में आकर युवक की मौत, रोड जाम

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 1:25 AM

Dhanbad News : झरिया दुखहरिणी मंदिर- झरिया स्टेशन रोड नया बाइपास मार्ग कोयरीबांध दोबारी नया धौडा के समीप शुक्रवार की रात 8.30 बजे 14 चक्का ट्रक संख्या जेएच10 बीके- 6199 की चपेट में आने से बाचोल भुइयां (32) की मौत घटनास्थल पर हो गयी. सूचना पाकर मृतक के परिजन व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. सूचना पर झरिया पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए उठाने लगा, तो लोग आक्रोशित हो गये और हंगामा करने लगे. वहीं कांग्रेस नेता रत्नेश यादव ने मुआवजा की मांग को लेकर शव को सड़क पर रख कर जाम कर दिया. समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम है. मुआवजा के लिए वार्ता चल रही है.

कैसे घटी घटना

बताते चलें कि कि नया धौडा भुइयां पट्टी निवासी दिहाड़ी मजदूर बाचोल भुइयां झरिया बाजार से अपने घर पैदल जा रहा था. तभी स्टेशन रोड की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. ट्रक का चक्का बाचोल के सिर पर ट्रक चढ़ गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने लगा, तो आसपास के लोगों को पीछे आता देख ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया. आक्रोशित लोगों ने ट्रक के चक्का को हथियार से क्षतिग्रस्त कर दिया. बाचोल अविवाहित था. अपने भाई यमुना भुइयां के साथ रहता था.

बाइक ने पैदल जा रही महिला को मारी टक्कर, घायल

शंकरडीह-कंचनडीह सड़क पर रघुनाथपुर स्वास्थ्य केंद्र के पास शुक्रवार शाम सड़क दुर्घटना में असुरबांध मोड़ की समोदी किस्कू नामक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. बताया जाता है कि असुरबांध मोड़ की संबोदी किस्कू अपनी बच्ची के लिए शंकरडीह कपड़ा दुकान से खरीदे गये कपड़े को बदलने गयी थी. कपड़े दुकानदार को लौटाने के बाद पैदल घर लौट रही थी, उसी क्रम में रघुनाथपुर स्वास्थ्य केंद्र के पास एक बाइक सवार ने महिला को टक्कर मार दी और भाग गया. आसपास के लोगों ने घायल महिला के परिजनों को सूचना दी. पति सुकलाल सोरेन ने पुलिस की मदद से घायल को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद ले गये.वहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

वार्ता के बाद हटा सड़क जाम

कपुरिया सड़क दुर्घटना में मृत बांधडीह कपुरिया निवासी 31 वर्षीय गौरांग महतो के आश्रित को मुआवजा एवं अन्य मांगों को लेकर बोकारो-धनबाद मुख्य मार्ग जाम गुरुवार की मध्य रात्रि वार्ता के बाद समाप्त हो गया. इसके पूर्व कपुरिया ओपी में ग्रामीण एवं बाघमारा प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी के साथ पुलिस की उपस्थिति में त्रिपक्षिय वार्ता हुई. उसमें ग्रामीणों ने मृतक के आश्रित को मुआवजा के रूप में एक लाख नगद, मृतक की पत्नी को विधवा पेंशन, अबुआ आवास देने पर सहमति बनी.

मालगाड़ी इंस्टॉल करने के कारण अप लाइन पर परिचालन बाधित

गोमो से कोडरमा की ओर जा रही एसटीपीबी नामक मालगाड़ी इंस्टॉल करने के कारण अप लाइन पर शुक्रवार की शाम पौने छह बजे से ट्रेनों का परिचालन एक घंटा बाधित हो गया. उसके कारण 12366 अप रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, भोलीडीह हाल्ट, गोमो स्टेशन पर 13151 अप कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस तथा 12379 अप सियालदह जलियांवालाबाग एक्सप्रेस व झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस तेलो स्टेशन पर रुकी रही. कई मालगाड़ियां विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रही. उक्त घटना के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. शाम 6.50 बजे परिचालान सामान्य हो पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version