Dhanbad News : गाली ग्लौज की शिकायत पर पुलिस ने रोका तो उलझा युवक, धक्का-मुक्की में लगी चोट, हंगामा
पुलिस द्वारा युवक को रोकने की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने स्टील गेट में किया हंगामा
सोमवार की शाम स्टीलगेट में हाउसिंग कॉलोनी का एक युवक पुलिस के जवान से उलझ गया. पुलिस द्वारा युवक को पकड़ने की सूचना पर उसके परिजन स्टीलगेट पहुंचे और स्टीलगेट-गोविंदपुर मार्ग को जाम कर दिया. पुलिस का जवान उन्हें हटाने की कोशिश करता रहा. इस बीच युवक के साथ पुलिस के जवान की धक्का-मुक्की हुई. इसमें युवक को चोट आयी है. बाद में हंगामा की सूचना पर पहुंची सरायढेला थाना की पुलिस युवक को एसएनएमएमसीएच ले गयी और भर्ती कराया. अस्पताल में भी युवक के परिजनों ने काफी देर तक हंगामा किया. यहां युवक को पुलिस कस्टडी में रखा गया है.
क्या है मामला :
सोमवार की शाम हाउसिंग कॉलोनी निवासी राहुल दास अपनी बाइक से हीरापुर की ओर जा रहा था. स्टीलगेट चौक के पास उसकी बाइक की मामूली भिड़ंत दूसरे वाहन से हो गयी और राहुल ने उक्त वाहन चालक से गाली-गलौज कर दी. इस पर उक्त वाहन सवार ने स्टीलगेट में खड़े पुलिस जवान से शिकायत की. जब पुलिस का जवान राहुल को पकड़कर पूछताछ करने लगा, इसी दौरान राहुल ने मोबाइल से अपने परिजनों को सूचना दी. दोनों के बीच विवाद चलता रहा. इसी बीच उसके परिजन भी पहुंचे और राहुल को छोड़ने के लिए पुलिस के जवान के साथ धक्का-मुक्की करने लगे. पुलिस के जवान ने जब राहुल को नहीं छोड़ा तो परिजनों ने सड़क जाम कर दी. पुलिस के अनुसार राहुल शराब के नशे में था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है