Dhanbad News : ऑनलाइन पेमेंट के विवाद में शराब दुकान के सेल्समैन से युवकों ने की मारपीट
भूली ओपी क्षेत्र के शक्ति मार्केट रोड की घटना, युवकों पर गल्ले से ढाई लाख रुपये व शराब की बाेतलें निकालने का आरोप
भूली.
ऑनलाइन पेमेंट के विवाद में भूली ओपी क्षेत्र के शक्ति मार्केट रोड स्थित एक शराब दुकान के सेल्समैन के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की. घटना रविवार की है. आरोप है कि युवकों ने दुकान के गल्ले में रखे ढाई लाख रुपये और शराब की कई बोतलें निकाल लीं. इस संबंध में पीड़ित सेल्समैन ने भूली थाने में युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.सेल्समैन ने पुलिस से की शिकायत :
भूली शक्ति मार्केट रोड में संचालित सरकारी विदेशी शराब दुकान के सेल्समैन ब्रजेश कुमार ने आवेदन में बताया कि रविवार की रात पुलकित आनंद, निहाल सिंह समेत अन्य युवक शराब दुकान पर पहुंचे. शराब की बोतल लेने के बाद वे ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते थे. ब्रजेश ने उन्हें पॉश मशीन के खराब होने की बात बताते हुए कैश भुगतान करने को कहा. इसी बात को लेकर युवक आक्रोशित हो गये और बिना पैसे दिये शराब की बाेतल लेकर जाने लगे. ब्रजेश के रोकने पर सभी दुकान में दुकान घुस गये और उनके साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान युवकों ने दुकान के गल्ले में रखा ढाई लाख रुपये और कई शराब की बोतलें उठाकर अपने साथ ले गये. शराब दुकान में हंगामे की सूचना पर भूली पुलिस भी पहुंची, लेकिन तब तक सभी फरार हो चुके थे. मामले में भूली ओपी प्रभारी अभिनव कुमार ने जांच के बाद उचित कार्रवाई की बात कही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है