आरओ हैंडबुक मैनुअल के अनुसार करें कार्य : उपायुक्त

सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 7:28 PM

विशेष संवाददाता, धनबाद,

सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी (एआरओ) रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) हैंडबुक मैनुअल के अनुसार कार्य करें. इससे चुनाव में गलती से भी कोई गलती की गुंजाइश न रहे. इवीएम की कमिश्निंग समय पर पूरी करें. यह बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने मंगलवार को सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक के दौरान कही. कहा : चुनाव के दौरान कृषि बाजार समिति, धनबाद पॉलिटेक्निक व निरसा पॉलिटेक्निक से मतदान सामग्री डिस्पैच की जायेगी. जबकि मतदान संपन्न होने के बाद सभी सामग्री कृषि बाजार समिति में निर्मित स्ट्रांग रूम में रिसीव की जायेगी. इसलिए सभी संबंधित एआरओ एक बार कृषि बाजार समिति का भ्रमण कर अपने विधानसभा क्षेत्र से संबंधित हॉल को देख लें. चुनाव सामग्री कहां और कैसे रखनी है, पहले से तय कर लें. साथ ही अपने संबंधित डिस्पैच सेंटर का भ्रमण कर सामग्री रखने के लिए कमरों को चिह्नित कर लें. बैठक के दौरान इवीएम से संबंधित, मतदान के बाद इवीएम प्राप्त करने के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति, चुनाव सामग्री, वाहन, इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी की समीक्षा की गयी. वहीं चंदनकियारी और बोकारो के एआरओ को अपने-अपने रूट चार्ट बोकारो के पुलिस अधीक्षक व धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक को सूचित करने के लिए कहा गया. बैठक में उप विकास आयुक्त सादात अनवर, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, डीसीएलआर संतोष गुप्ता, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी जियाउल अंसारी, वरीय उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालीदास मुंडा, निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version