धनबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस का प्रत्याशी कौन, फैसला जल्द
झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह भी पार्टी की उम्मीदवार हो सकती हैं. सूचना के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से उन्हें धनबाद लोकसभा सीट से टिकट का ऑफर भी किया गया है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/jmm-congress-838-1024x683.jpg)
धनबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस का प्रत्याशी कौन होगा, इस पर जल्द कांग्रेस आला कमान अपना मुहर लगा सकती है. सूचना के मुताबिक 11 मार्च से पहले कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा संभव है. इधर धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी भी मजबूती से चुनाव की तैयारी में जुटी है. सात मार्च को धनबाद लोकसभा को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक होगी. इसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सह झारखंड प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर तथा धनबाद लोकसभा के को-ऑर्डिनेटर सह मंत्री बन्ना गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे. जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने लोकसभा को-ऑर्डिनेशन कमेटी के सभी सदस्य, एआइसीसी व पीसीसी सदस्य, सभी मंच मोर्चा संगठन के अध्यक्षों, प्रखंड व नगर कांग्रेस अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है. उक्त बैठक में चुनाव की रणनीति व पार्टी प्रत्याशी के नाम पर जिला कमेटी के साथ मंथन के बाद प्रदेश प्रभारी श्री मीर आठ को दिल्ली रवाना होंगे. नौ मार्च को आला-कामन के साथ मंथन व सहमति के बाद प्रत्याशियों की सूची जारी की जायेगी.
कांग्रेस से टिकट के कई दावेदार
धनबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के कई दावेदार हैं. इसमें पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे, पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, पूर्व प्रत्याशी सह प्रदेश उपाध्यक्ष अजय दुबे व विजय सिंह के अलावा ब्रजेंद्र सिंह, अशोक सिंह, शमशेर आलम आदि के नाम की भी चर्चा है.
पूर्णिमा सिंह को पार्टी से टिकट का ऑफर
झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह भी पार्टी की उम्मीदवार हो सकती हैं. सूचना के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से उन्हें धनबाद लोकसभा सीट से टिकट का ऑफर भी किया गया है, लेकिन वह लोकसभा चुनाव लड़ना नहीं चाहती हैं.