यौन शोषण की शिकार युवती परिजनों के साथ पहुंची मधुबन थाना
पीड़िता पहुंची मधुबन थाना
फुलारीटांड़.
खरखरी कॉलोनी में यौन शोषण की शिकार एक युवती मंगलवार को परिजनों के साथ मधुबन थाना पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगायी. पुलिस ओर से कोई कार्रवाई नहीं होती देख युवती की मां ने बाघमारा एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज को मामले से अवगत कराया. एसडीपीओ ने मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इधर, आरोपी युवक पुलिस के डर से फरार चल रहा है. युवती छह माह का गर्भ धारण किये हुए है. बताया जाता है कि पीड़िता सोमवार को आरोपी युवक के विरुद्ध मंदिर में झूठी शादी रचाने, परिजनों के साथ मिलकर षड्यंत्र के तहत लंबे समय से यौन शोषण करने, बार-बार गर्भपात करवाने व छह माह की गर्भवती होने के बाद साथ रखने से इंकार करने सहित दूसरी शादी रचाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी. मधुबन पुलिस आरोपी के परिजनों पर युवक को बुलाने का दवाव बना रही है. समाचार लिखे जाने तक मामले में पुलिस ने कांड अंकित नहीं किया है. इस बाबत मधुबन थानेदार जय प्रकाश ने बताया कि युवक को थाना बुलाया गया है. उससे बातचीत के आधार पर ही आगे की करवाई होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है