Dhanbad News : चोरी के दो आरोपी भेजे गये जल, एक फरार
Dhanbad News : चोरी के दो आरोपी भेजे गये जल, एक फरार
Dhanbad News : बाघमारा प्रखंड के पहाड़ीधार झगराही स्वास्थ्य उपकेंद्र से सोलर पैनल की चोरी मामले का उद्भेदन करने का दावा बरोरा पुलिस ने किया है. इस बाबत बरोरा पुलिस ने चोरी का पर्दाफाश करते हुए स्वास्थ्य उपकेंद्र से चोरी गये तीन सोलर पैनल की बरामदगी के साथ दो आरोपी झगराही पहाड़ीधार निवासी रोहित कुमार हेंब्रम तथा मनोज कुमार राय को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को सोमवार को जेल भेज दिया गया. तीसरा आरोपी चिटाही निवासी विकास सिंह फरार है. बरोरा थानेदार ने बताया कि पुलिस व अस्पताल प्रबंधन ने आठ दिसंबर को चोरी की शिकायत की थी. चोरी के उद्भेदन के लिए टीम गठित की. पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी के सामान के साथ दो आरोपियों की गिरफ्तारी की है. स्वास्थ्य उपकेंद्र के चिकित्सक डा एस राजू की शिकायत पर सोमवार को उक्त आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है. स्वास्थ्य उपकेंद्र से सोलर पैनल की चोरी तीन दिसंबर को हुई थी.
भटमुड़ना के पास आरटीआइ कार्यकर्ता पर हमला
सोमवार की शाम भटमुड़ना मोड़ के पास आरटीआइ कार्यकर्ता सोनारडीह निवासी छेदी शर्मा पर अपराधियों ने हमला कर दिया. भुक्तभोगी ने बताया कि रामराज मंदिर जाने वाले करोड़ों की लागत से बन रहे एक सड़क निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही है, जिसको लेकर उन्होंने मुख्य सचिव, धनबाद उपायुक्त सहित कई संबंधित विभागों में आरटीआइ के तहत आवेदन लगा कर मामले की शिकायत की थी. उसी को लेकर पहले धमकी और फिर हमला किया गया. श्री शर्मा ने बाघमारा एसडीपीओ को मामले की सूचना दी. फिर ऑन लाइन शिकायत कतरास थाना में करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है