Dhanbad News: धन से आबाद धनबाद को गरीब और बदसूरत क्यों कर रहे हो सरकार
सदर अस्पताल में नियुक्त दो एनेसथेटिस्ट चिकित्सक का तबादला दूसरे जिला के अस्पताल में कर दिया गया है. डॉ विनीत का तबादला सदर अस्पताल पाकुड़ किया गया है. वहीं डॉ संतोष कुमार का स्थानांतरण साहेबगंज किया गया है. वर्तमान में अस्पताल के एकमात्र एनेस्थेटिस्ट चिकित्सक डॉ राजकुमार सिंह दिन में सेवा प्रदान कर रहे है. अस्पताल में एक एनेस्थेटिस्ट चिकित्सक होने से मरीजों का ऑपरेशन टाला जा रहा है. अत्यंत गंभीर मरीजों का ही ऑपरेशन किया जा रहा है. बता दें कि किसी भी तरह के ऑपरेशन से पूर्व मरीजों को एनेस्थीसिया दिया जाता है. इसके लिए ऑपरेशन के दौरान एनेस्थेटिस्ट चिकित्सक की मदद ली जाती है. बिना एनेस्थेटिस्ट चिकित्सक मरीजों का ऑपरेशन करना संभव नहीं है.
रात के वक्त प्रसव पीड़ा होने पर एसएनएमएमसीएच किया जा रहा रेफर :
सदर अस्पताल में गायनी विभाग पूर्ण रूप से संचालित है. इस विभाग में मरीजों की संख्या भी अच्छी है. एनेस्थेटिस्ट चिकित्सक की कमी के कारण गायनी विभाग में भर्ती महिलाओं को रात के वक्त प्रसव पीड़ा होने पर एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है