Tundi Assembly Election Results 2024:टुंडी विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला त्रिकोणीय है. यहां जेएमएम के मौजूदा विधायक मथुरा महतो को बीजेपी के विकास कुमार महतो और जेएलकेएम मोतीलाल महतो से टक्कर मिल रही है.

उम्मीदवारदल
मथुरा प्रसाद महतोझामुमो
विकास कुमार महतोबीजेपी
मोतीलाल महतोजेएलकेएम
उमीदवारों की लिस्ट

मथुरा महतो सबसे अधिक 3 बार बने टुंडी के विधायक

झारखंड राज्य का गठन होने के बाद अब तक हुए 4 विधानसभा चुनावों में टुंडी विधानसभा सीट पर 3 बार झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और एक बार ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी के उम्मीदवार ने चुनाव जीता है. मथुरा प्रसाद महतो टुंडी से सबसे अधिक बार विधायक निर्वाचित होने वाले नेता हैं. वह 3 बार यहां से जीत चुके हैं. एक बार फिर चुनाव के मैदान में हैं. इस बार उनके बेटे ही उनको चुनौती देने के लिए मैदान में उतर गए हैं.