Dhanbad News: जाम से परेशान एमपीएल ने एसएसपी से लगायी गुहार
Dhanbad News: एमपीएल में रोजाना ट्रांपसपोर्टिंग ठप करने से परेशान होकर धनबाद एसएसपी से गुहार लगायी है.
Dhanbad News: एमपीएल में रोजाना ट्रांपसपोर्टिंग ठप करने से परेशान होकर धनबाद एसएसपी से गुहार लगायी है. Dhanbad News: निरसा में रोजाना ट्रांसपोर्टिंग ठप किये जाने से हो रही परेशानी को लेकर एमपीएल प्रबंधन ने एसएसपी से शिकायत की है. शुक्रवार को भी करीब पांच घंटे तक निरसा-जामताड़ा रोड में एमपीएल की ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी गयी थी. बताया जाता है कि मवेशी के एक मृत बच्चे को सड़क पर रख कर मुआवजा की मांग की जा रही थी. प्रबंधन का कहना है कि कहीं भी हादसा होता है, तो इसका दोष एमपीएल के हाइवा को ही दिया जाता है, जिससे औद्योगिक माहौल बिगड़ रहा है. रोज-रोज सड़क जाम से उत्पादन व संप्रेषण प्रभावित होता है. इधर, अज्ञात वाहन ने निरसा टेलीफोन एक्सचेंज के विपरीत दिशा में नेशनल हाइवे में लगी रेलिंग एवं हाइमास्ट लाइट में जोरदार धक्का मार दिया. गुरुवार की देर रात से उक्त स्थान पर अंधेरा छाया हुआ है. नेशनल हाइवे प्रबंधन मरम्मत करवा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है