Dhanbad News: धन से आबाद धनबाद को गरीब और बदसूरत क्यों कर रहे हो सरकार
धनबाद.
मोबाइल चोर गिरोह अब साइबर अपराधियों के लिए काम कर रहे हैं. पहले तो मोबाइल चोरी होती है. उसके बाद साइबर अपराधी उस मोबाइल में पहले से डाउनलोड ऑन लाइन मनी ट्रांजेक्शन एप के माध्यम से राशि की निकासी कर लेते है. इस बार पीड़ित और पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. आसनसोल के ग्लैक्सी मॉल से दो साइबर अपराधियों को रंंगेहाथ गिरफ्तार कर धनबाद जीआरपी ले आयी है. पकड़े गये दोनों साइबर अपराधी जामताड़ा के रहने वाले हैं. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.क्या है मामला :
बरटांड़ निवासी राजेश गुप्ता का पुत्र दीपांकर गुप्ता दो दिन पहले स्टेशन गये हुए थे. वहां उनका मोबाइल चोरी हो गया था. गुरुवार को उन्होंने चेक किया तो पता चला कि उनके एकाउंट से 57900 रुपये का ट्रांजेक्शन किसी अन्य खाते में किया गया है. साइबर अपराधियों ने उनके क्रेडिट कार्ड का प्रयोग कर 57 हजार रुपये का टीवी और 33 हजार रुपये का फोन लोन पर ले लिया है. उन्होंने बैंक से संपर्क किया तो उन्हें पूरी जानकारी हुई और उन्होंने किसी तरह टीवी का ऑर्डर कैंसिल कर दिया और फोन को छोड़ दिया. उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने पता लगा लिया कि क्रेडिट कार्ड से किस पते पर मोबाइल मंगवा गया है. पुलिस शुक्रवार को पीड़ित के साथ आसनसोल के ग्लैक्सी मॉल पहुंची और रेकी करने लगी. इस बीच एक डिलेवरी ब्वॉय आया और दोनों को मोबाइल देने लगा, तभी पुलिस ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया और दोनों को धनबाद ले आयी. पुलिस अब दोनों से पूछताछ कर रही है. दोनों जामताड़ा जिला के रहने वाले हैं. पुलिस दोनों अपराधियों को बारे में अभी कुछ भी नहीं बता रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है