Dhanbad News : खुदिया नदी से धड़ल्ले से होती है पानी की चोरी, ग्रामीणों ने सप्लायर को खदेड़ा

Dhanbad News : खुदिया नदी से धड़ल्ले से होती है पानी की चोरी, ग्रामीणों ने सप्लायर को खदेड़ा

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 11:48 PM
an image

Dhanbad News : गोविंदपुर थाना अंतर्गत बरवापूर्व खुदिया नदी का पानी टैंकर में भरकर अवैध तरीके से सप्लाई करने का विरोध गुरुवार को आसपास के ग्रामीणों ने किया. उग्र ग्रामीणों ने जल का कारोबार करने वालों को खदेड़ा, तो चालक भी टैंकर लेकर भागने में सफल रहे. आक्रोशित ग्रामीणों ने टैंकर में जल भरने में लगाए गए पंप जनरेटर सप्लाई को भी अपने कब्जे में ले लिया तथा अवैध कारोबारी के विरोध में नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना है कि खुदिया नदी का जल अवैध तरीके से टैंकर में भरकर प्रतिदिन 24 घंटे दूसरी जगह ले जाकर बेचा जाता है. उसके कारण खुदिया में पानी का संचय नहीं हो पाता है. गर्मी के दिनों में पानी की भारी किल्लत हो जाती है. मवेशियों को भी पेयजल के लिए भटकना पड़ता है. इस सप्लाई को अविलंब बंद होना चाहिए.

उपचुरिया में गहराने लगा जलसंकट, सभा

निरसा प्रखंड के उपचुरिया गांव में अभी से ही पेयजल संकट सता रहा है. इस समस्या को लेकर गुरुवार को झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति ने गांव के ग्रामीणों को साथ लेकर विरोध सभा की. नेतृत्व समिति के संरक्षक बेंगू ठाकुर एवं बबलू दास कर रहे थे. गांव के हरि मंदिर के समीप लोगों ने जुट कर व्यवस्था के खिलाफ नारेबाजी की. वक्ताओं ने कहा कि लोग घंटों कतारबद्ध होकर इस शीत ऋतु में भी पानी भर रहे हैं. जबकि सरकार का लक्ष्य हर घर नल से पानी देना है. निरसा के दो अधिकारी जल्द इस समस्या का समाधान करे, नहीं तो समिति महिलाओं को साथ लेकर प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शन करेगी. मौके पर नेपाल गोराईं, नीलकंठ भंडारी, विवेक मोदक, अमल दे, ललित गोराईं, पूजा बाउरी, दामोदर मिश्रा, धीरज कुमार मिश्रा, धैर्य कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version