सिंदरी थाना के निकट के जेनरल स्टोर व दफ्तर से हजारों की चोरी
थाना के सामने के संस्थानों से हजारों की चोरी
सिंदरी.
सिंदरी थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित रोहड़ाबांध के तन्मय जेनरल स्टोर और संवेदक रॉकी सिंह के कार्यालय में चोरों ने नगदी समेत लगभग 38 हजार रुपए की चोरी कर ली. स्टोर के संचालक तन्मय सेन ने बताया कि गुरुवार की देर रात दुकान बंद कर घर चला गया था. सुबह छह बजे बगल के दुकानदार ने दुकान का सामान बाहर बिखरे पड़े होने की जानकारी दी. दुकान आकर देखा तो पता चला कि दुकान का ताला तोड़ कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है. गल्ले में रखे 3 हजार रुपए नकदी गायब हैं. लगभग 15 हजार रुपए के हार्लिक्स, किशमिश, कोल्डड्रिंक, मिक्चर और बिस्किट भी गायब है. वहीं एफसीआइएल के जय बजरंग इंजीनियरिंग के कार्यालय का तला तोड़ कर रखे 20 हजार रुपए के केबल, रिंच गैस मीटर समेत अन्य सामान की चोरी कर ली है. उसकी कीमत लगभग पांच हजार रुपये होगी. सिंदरी चेम्बर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू ने घटना की निंदा की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है