Dhanbad News: धन से आबाद धनबाद को गरीब और बदसूरत क्यों कर रहे हो सरकार
dhanbad news : इस साल अच्छी बारिश के कारण धान की फसल भी अच्छी हुई है. धान पक कर तैयार हो गये हैं. सुनहरे रंग की बालियां झुक गयी हैं. मौसम भी न अधिक ठंड और न अधिक गर्मी की है. विधानसभा चुनाव को लेकर गांव भी प्रभावित था. चुनाव खत्म होने के साथ खेतों में किसान पहुंच गये हैं. वे धान काट कर खलिहान में ले जा रहे हैं. टुंडी के खेतों में किसान धनकटनी में पसीना बहा रहे हैं. पश्चिमी टुंडी के पोखरिया में धान की कटाई करती महिलाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है