Dhanbad News:269 सफाइकर्मियों को निगम ने दिया सेफ्टी किट
Dhanbad News:नमस्ते योजना के तहत धनबाद नगर निगम ने शुक्रवार को 269 सफाइकर्मियों के बीच सेफ्टी किट का वितरण किया.
Dhanbad News:नमस्ते योजना के तहत धनबाद नगर निगम ने शुक्रवार को 269 सफाइकर्मियों के बीच सेफ्टी किट का वितरण किया. नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने कहा कि सेफ्टी टैंक में काम करनेवाले सफाई मित्रों को सुरक्षा के लिए यह किट दिया जा रहा है. इसमें पीपीइ किट, हैंड ग्लब्स, सेफ्टी गुगल्स, येलो हेलमेट, मास्क एन 95, सेफ्टी गम बूट, ऑक्सीजन मास्क शामिल है. मौके पर नगर निगम के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
72 घंटे में जन्म-मृत्यु के आवेदनों का होगा निष्पादन
धनबाद के नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने शुक्रवार को जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रों के आवेदनों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान प्राप्त ऑनलाइन, ऑफलाइन आवेदनों की संख्या की जांच की गयी. नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने राइट टू सर्विस के तहत प्राप्त जन्म-मृत्यु आवेदनों को तय समय सीमा के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया. जिला सांख्यिकी एवं अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय से समन्वय स्थापित कर जन्म-मृत्यु के आवेदनों का तय समय सीमा में निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. सभी पांचों अंचल कार्यालय में जन्म मृत्यु के आवेदनों को समय पर निष्पादन के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति का निर्देश भी दिया. बैठक में सहायक नगर आयुक्त प्रसुन्न कौशिक एवं जन्म-मृत्यु शाखा से संबंधित सभी कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है