भौंरा में छात्र ने फांसी लगा कर दी जान
भौंरा में छात्र ने लगायी फांसी. मातम पसरा
गौरखूंटी के कोलकर्मी सुरेश यादव का पुत्र था चंदन. झरिया-जोड़ापोखर. सुदामडीह थाना क्षेत्र के भौंरा गौरखूंटी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के समीप रहने वाले बीसीसीएल कर्मी सुरेश यादव (ब्यास) के पुत्र चंदन यादव (24) ने शनिवार को अपने घर की छत में एंगल के सहारे गमछा से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर सुदामडीह पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिया है. रविवार को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजा जायेगा. मृतक के परिजनों ने बताया कि चंदन अपने पढ़ाई करने वाले कमरा में सुबह से ही था. वह आरएसपी कॉलेज का छात्र था. हाल ही में पॉलिटेक्निक की परीक्षा दी थी. दोपहर में जब खाना खाने के लिए नहीं आया तो उसके कमरे में जाकर देखा तो दरवाजा बंद था. आवाज़ देने के बाद जब अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, तो दरवाजा को धक्का देकर खोला गया. तभी देखा कि चंदन गमछा के सहारे एंगल से झूल रहा है. आनन-फानन में उतार कर भौंरा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के वक्त मृतक के पिता ड्यूटी गये थे. मृतक तीन भाई तीन बहन में मांझिल था. फांसी लगाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. सूचना पाकर मृतक के घर पर लोगों की भीड़ जुट गयी. सुदामडीह पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है