Dhanbad News: संगठित गिरोह पर नकेल कसने को लेकर बनी रणनीति

धनबाद में संगठित गिरोहों पर नकेल कसने को लेकर बुधवार को एसएसपी कार्यालय में झारखंड एटीएस और स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों के साथ बैठक हुई. इस दौरान ऐसे गिरोहों को रोकने की रणनीति तय की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 12:53 AM

धनबाद.

धनबाद में संगठित गिरोहों पर नकेल कसने को लेकर बुधवार को एसएसपी कार्यालय में झारखंड एटीएस और स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों के साथ बैठक हुई. इसमें जिला के कई इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर व डीएसपी मौजूद थे. इस दौरान संगठित गिरोहों पर कैसे नकेल कसी जाये, इसकी रणनीति तय की गयी. इसे लेकर एसएसपी एचपी जनार्दनन ने कई निर्देश दिये.

सभी अपराधियों का हो रहा है सत्यापन

एसएसपी ने संगठित गिरोह में मुख्य रूप से वासेपुर के फरार अपराधी प्रिंस खान, अमन सिंह (अब मृत) के अलावा अन्य संगठित गिरोह के गुर्गों पर नकेल कसने की बात कही. बताया कि उनके गैंग के सभी गुर्गों पर पैनी नजर रखने का आदेश दिया गया है. सभी अपराधियों का भौतिक सत्यापन की करने की जिम्मेदारी थाना प्रभारी को दी गयी है, जो सभी के घर जाकर उनकी स्थिति का पता लगा रहे हैं. वहीं किस किस अपराधी के खिलाफ कितने मामले हैं और अभी वह जेल में है या बाहर है, इसकी जानकारी भी जुटायी गयी है. पुलिस उनकी सभी गतिविधियों पर नजर बनाये हुए है.

चल-अचल संपत्ति का लिया जा रहा ब्योरा

एसएसपी ने संगठित गिरोह के सदस्यों पर नकेल कसने के लिए थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिये हैं. साथ ही उनकी चल-अचल संपत्ति की जानकारी लेने, बैंक खाताें की डिटेल और खाते में आने-जाने वाली राशि का पता करने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version