Dhanbad News: कल से धनबाद से नासिक के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

Dhanbad News:मुंबई मेल की तुलना में 285 रुपये कम चुकाना होगा भाड़ा, चार ट्रिप चलेगी ट्रेन. ट्रेन चलाने की घोषणा के साथ ही टिकटों की बुकिंग शुरू हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 6:38 PM
an image

Dhanbad News:यात्रियों की सुविधा को लेकर शुक्रवार से धनबाद और नासिक रोड के मध्य एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. इसकी घोषणा रेलवे ने कर दी है. यह ट्रेन धनबाद के साथ-साथ झारखंड, यूपी, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र को जोड़ेगी. स्पेशल के रूप में इसका परिचालन किया जायेगा. अभी नासिक तक जाने के लिए धनबाद से सिर्फ एक ट्रेन है. 12321 हावड़ा-मुंबई मेल चलती है. इस ट्रेन में लंबी वेटिंग रहती है. ऐसे में धनबाद के साथ ही आसपास के लोगों को इसका फायदा मिलेगा.

सप्ताह में दो दिन चलेगी ट्रेन

गाड़ी संख्या 03397 धनबाद-नासिक रोड स्पेशल कतरासगढ़-चन्द्रपुरा-बोकारो थर्मल- गोमिया- रांची रोड- बरकाकाना- पतरातू- खलारी- टोरी- लातेहार- बरवाडीह- डाल्टनगंज- गढ़वा रोड- रेणुकुट- चोपन- सिंगरौली के रास्ते चलायी जायेगी. ट्रेन 20 से 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को चार ट्रिप चलायी जायेगी. धनबाद से रात 11.00 बजे खुलकर गुरुवार एवं रविवार को 9.00 बजे नासिक रोड पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 03398 नासिक रोड-धनबाद स्पेशल सिंगरौली-चोपन-रेणुकुट-गढ़वा रोड-डाल्टनगंज-बरवाडीह-लातेहार- टोरी-खलारी-पतरातू-बरकाकाना-रांची रोड-गोमिया- बोकारो थर्मल- चन्द्रपुरा- कतरासगढ़ के रास्ते चलेगी. 22 दिसंबर से 2 जनवरी तक प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को चलेगी. नासिक रोड से सुबह 11.00 बजे खुलकर शुक्रवार एवं सोमवार को रात 09.00 बजे धनबाद पहुंचेगी.

मुंबई मेल से कम भाड़ा देना होगा

स्पेशल ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित है. थर्ड एसी कोच के साथ चलेगा. ट्रेन संख्या 12321 में थर्ड एसी के लिए धनबाद से नासिक रोड के लिए 1860 रुपये चुकाने पड़ते है वहीं इस स्पेशल ट्रेन में थर्ड एसी के लिए 1575 रुपये देने होंगे. यानि 285 रुपये कम भाड़ा चुकाना होगा.

टिकटों की बुकिंग शुरू

ट्रेन के लिए टिकट बुकिंग बुधवार से ही शुरू कर दी गयी है. इससे न केवल लोगों को आवागमन की सुविधा बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. इस मार्ग से लोग को महत्वपूर्ण तीर्थ स्थानों जैसे त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग जाने में सुविधा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version