प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के लिए 163.92 करोड़ आवंटित
जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवारा होंगे डीडीओ.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 6, 2024 1:25 AM
धनबाद.
राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए धनबाद के करीब 1500 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के लिए 163 करोड़ 92 लाख 40 हजार 500 रुपये के बजट का आवंटन दिया है. इस राशि का आवंटन स्थापना मद के लिए किया गया है. इस राशि के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवारा होंगे.