– सेंद्रा चेकपोस्ट में कार से 1.95 लाख रुपये जब्त
पुलिस ने जांच के दौरान लगभग दो लाख रुपये जब्त किये
लोयाबाद.
लोयाबाद थाना क्षेत्र के सेंद्रा चेकपोस्ट में मंगलवार को एफएसटी ने जांच के दौरान एक कार से एक लाख 95 हजार रुपए नगदी जब्त की. जब्त रुपये की पुलिस जांच कर रही है. पुलिस ने रुपये ले जा रहे निचितपुर ईस्ट बसेरिया निवासी कन्हैया कुमार से पूछताछ की. उसने बताया कि पिताजी का पैसा है, बैंकमोड़ बैंक में पैसे जमा करने के लिए ले जा रहा था, तभी सेंद्रा में चेकपोस्ट पर पुलिस ने पकड़ लिया. लोयाबाद थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार ने बताया कि चेकपोस्ट पर दंडाधिकारी अक्षय कुमार और एएसआइ दिग्विजय नारायण सिंह की निगरानी में पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी. उसी दौरान डेढ़ बजे जांच के कार से रुपए बरामद किये गये. जांच में कागजात सही पाये जाने पर पैसे लौटा दिये जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है