Dhanbad News : आज धनबाद में पांच जगह लगाये जायेंगे जन शिकायत समाधान शिविर

सभी तरह की समस्याओं के समाधान के लिए पुलिस पदाधिकारियों के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी भी रहेंगे मौजूद

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 12:13 AM

बरवाअड्डा स्थित संयुक्त भवन में मंगलवार को सिटी एसपी अजीत कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर जन शिकायत समाधान शिविर की जानकारी दी. इस दौरान डीएसपी टू डीएन बंका भी मौजूद थे. दोनों पुलिस अधिकारियों ने बताया कि डीजीपी के निर्देश पर 18 दिसंबर को 24 जिलों में जन शिकायत समाधान शिविर आयोजित करना है. बाघमारा अनुमंडल अंतर्गत सभी थानों के लिए कतरास स्थित राजस्थानी धर्मशाला में शिविर लगाया जायेगा. सिंदरी अनुमंडल के लिए जोरापोखर स्थित टाटा कम्युनिटी हॉल डिगवाडीह, निरसा अनुमंडल के लिए निरसा पॉलिटेक्निक कॉलेज, डीएसपी हेडक्वार्टर 1 एवं 2 के क्षेत्र की जनता के लिए अल इकरा कॉलेज टुंडी गोविंदपुर रोड तथा डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर के अंतर्गत सभी थानों के लिए अभय सुंदरी बालिका उच्च विद्यालय हीरापुर में शिविर लगाया जायेगा. सुबह 10 बजे से शुरू होने वाले शिविर में सभी तरह की समस्याओं का निवारण होगा.

समस्याओं के समाधान के लिए जिला स्तरीय विशेष सेल का गठन :

सिटी एसपी ने कहा कि जन शिकायत समाधान शिविर के तहत शिकायतों के निवारण के लिए जिला स्तरीय विशेष सेल का गठन किया गया है. इसके माध्यम से शिकायतों का निवारण विभिन्न चरणों में होगा. शिविर में लोग सभी तरह की शिकायत कर सकते हैं. इस दौरान पुलिस पदाधिकारी के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए), पारा लिगल वॉलेंटियर भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम के दौरान लोगों को विक्टिम कंपनसेशन स्कीम, नये कानून के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा जीरो एफआईआर, ऑनलाइन एफआईआर, डायल 112, डायल 1930 इत्यादि की जानकारी भी दी जाएगी. साथ ही संपत्ति मूलक अपराध, अपराधियों की सूचना, साइबर अपराध, नॉन बैंकिंग फाइनेंस, मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव के द्वारा अत्यधिक लाभ दिलाने का प्रलोभन देकर ठगी से बचने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version