तोपचांची में पारंपरिक हथियारों के साथ निकाला जुलूस
Akhara procession was taken out by Sri Sri Sarvajanik Hanuman Mandir Committee Topchanchi. The people participating in the procession, carrying traditional weapons and Mahaviri flag in their hands, visited Topchanchi Bazaar, Rangritand, Police Station, Durga Temple, Hari Mandir, Block Office, Manatand, Football Ground, Kevat Tola.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 18, 2024 12:57 AM
तोपचांची.
श्री श्री सार्वजनिक हनुमान मंदिर समिति तोपचांची की ओर से अखाड़ा जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल लोग हाथों में पारंपरिक हथियार, महावीरी ध्वज लेकर तोपचांची बाजार, रंगरीटांड़, थाना, दुर्गा मंदिर, हरि मंदिर, प्रखंड कार्यालय, मानटांड़, फुटबॉल मैदान, केवट टोला का भ्रमण किया. इस दौरान जगह-जगह खिलाड़ियों ने खेलों का प्रदर्शन किया. मौके पर अध्यक्ष अभिजीत पाल, सूरज साव, उमा साव, अशोक दास, मुकेश दास, भास्कर सिंह, लालू साव, शंकर जायसवाल, मिनी पाल, राजेंद्र बर्मन, बबलू दास, सत्यो धीवर, रोहित धीवर, समीर धीवर, राजू बाउरी, रवि हाड़ी, मोहन महतो, अशोक धीवर, संदीप मोदक, जीवन भगत, गौतम महतो, प्रकाश यादव, विवेक जायसवाल, ध्रुव बर्मन आदि थे. तोपचांची बीडीओ फणीश्वर रजवार, सीओ डॉ संजय कुमार सिंह, थाना प्रभारी संजय कुमार, विवेक श्रीवास्तव, कुबेर साव, नितिन पोद्दार ने जुलूस में शामिल लोगों को शांति से मंदिर में प्रवेश कराया.