Dhanbad News: धन से आबाद धनबाद को गरीब और बदसूरत क्यों कर रहे हो सरकार
धनबाद.
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में सरायढेला थाना की पेट्रोलिंग पार्टी रात को गश्त करेगी. विधानसभा चुनाव को लेकर एसएनएमएमसीएच से अचानक से हटाए गए 18 होमगार्ड जवानों के कारण सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उत्पन्न समस्या को देखते हुए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने सरायढेला थाना प्रभारी को आवेदन देकर रात को पेट्रोलिंग कराने का आग्रह किया था. इसे पुलिस ने स्वीकार कर लिया है. शनिवार की रात से ही एसएनएमएमसीएच में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गयी है. बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर एसएनएमएमसीएच में नियुक्त 21 में से 18 होमगार्ड जवानों को विभिन्न जगहों पर चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है. ऐसे में पिछले तीन दिन से एसएनएमएमसीएच की सुरक्षा व्यवस्था रामभरोसे चल रही है. यहां बचे तीन होमगार्ड जवानों से दो शिफ्ट में काम लिया जा रहा है. दो होमगार्ड को दिन की पाली में ड्यूटी पर तैनात किया गया है. वहीं एक जवान से दोपहर से रात आठ बजे तक ड्यूटी ली जा रही है. रात को अस्पताल की सुरक्षा के लिए एक भी होमगार्ड जवान नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है