Dhanbad News: धन से आबाद धनबाद को गरीब और बदसूरत क्यों कर रहे हो सरकार
बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के सुसनीलेवा स्थित मंडल तालाब में डूबने से राज टावर के समीप रहनेवाले वृद्ध जयप्रकाश सिंह (60 वर्ष) की डूबने से मौत हो गयी. जानकारी अनुसार जयप्रकाश सिंह शुक्रवार की शाम अपने घर से निकले थे. शाम तक वापस घर नहीं लौटने, पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. लेकिन उनका पता नहीं चल पाया. इसके बाद बरवाअड्डा पुलिस को घटना की सूचना दी. खोजबीन के दौरान जयप्रकाश सिंह के रिश्तेदार की नजर तालाब में तैरते चप्पल पर पड़ी. फिर तालाब में चप्पल मिलने की सूचना परिजनों को दी. परिजन व रिश्तेदार घटनास्थल पर पहुंचे और चप्पल की पहचान की. यह जानकारी पुलिस को दी गयी.
पुटकी की गोताखोर टीम ने निकाला शव :
थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने पुटकी के गोताखोर टीम के लीडर विश्वनाथ बाउरी से संपर्क किया. श्री बाउरी के नेतृत्व में गोताखोर लक्ष्मण महतो, मुकेश महतो, गंगाधर महतो, रिंटू महतो रविवार को तालाब पहुंचे और जयप्रकाश सिंह के शव को तालाब से बाहर निकाला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया है. परिजनों ने बताया कि जयप्रकाश सिंह की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. जयप्रकाश सिंह अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र व एक पुत्री समेत भरापूरा परिवार छोड़ गये हैं. घटना के बाद परिजनों का रो, रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है