प्रतिमा विसर्जन कर सुहागिनों ने मांगा अखंड सुहाग का आशीष
गणगौर माता की पूजा-अर्चना की गयी
By Prabhat Khabar News Desk |
April 12, 2024 12:42 AM
धनबाद.
विसर्जन के साथ गुरुवार को गणगौर पूजा संपन्न हो गयी. इससे पूर्व गणगौर माता की पूजा-अर्चना कर उनका शृंगार किया गया. पारंपरिक गीत गाते हुए सुहागिनों ने अखंड सुहाग की सलामती का आशीष मांगा. धैया निवासी अनिका झुनझुनवाला मित्तल ने बताया : सुहाग के लिए किया जानेवाला पहला व्रत गणगौर है. गणगौर माता की नियम से पूजा अर्चना की. उनकी विदायी करते मन भर आया. मां व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ तालाब पहुंची. वहां गणगौर की प्रतिमा विसर्जित की.
केंद्रीय गुरद्वारा में 40 बंदों ने किया अमृतपान :
केंद्रीय गुरद्वारा के हॉल में गुरुवार को खालसा के सिर्जना दिवस के उपलक्ष्य पर 40 बंदों ने अमृत पान किया. रांची, रामगढ़, हजारीबाग, चास, बोकारो, सिंदरी, जामाडोबा, हीरापुर, जोड़ाफाटक की संगत ने अमृत पान किया. यहां गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा खालसा का सिर्जना दिवस 12-13 अप्रैल को मनाया जायेगा. कार्यक्रम में हजूरी रागी दरबार साहिब अमृतसर से भाई नवनीत सिंह जी ढाडी जत्था भाई लवप्रीत सिंह तरण तारण साहब से पधार रहे हैं. कार्यक्रम में गुरजीत सिंह, दिलजोन सिंह, मनजीत सिंह, रजिंदर सिंह का सराहनीय योगदान रहा.