DhanbadNews: क्रास कंट्री रेस में कई खिलाड़ियों ने मारी बाजी

कोयला नगर में रविवार को जिला क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया. इसमें कई खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिला रेफरी और अंपायर संगठन के सचिव सुनील मिश्रा ने रेस का उद्घाटन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 1:19 AM

धनबाद.

कोयला नगर में रविवार को जिला क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया. इसमें कई खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिला रेफरी और अंपायर संगठन के सचिव सुनील मिश्रा ने रेस का उद्घाटन किया. इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष किरण रानी नायक, कोषाध्यक्ष मो जुबेर आलम, तारकनाथ दास, सुनील मिश्रा, एसएन गुप्ता, अभिजीत पत्र, विनय शर्मा, जयराम भगत, अरविंद तिवारी, पीएन बनर्जी समेत कई मौजूद थे. यह जानकारी जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव बंधन टोप्पो ने दी. ये हुए विजेता

बालक वर्ग:

अंडर 14 में आरव कुमार, विवेक कुमार, सौरव कुमार, अंडर 16 में अंकित कुमार राम, बिट्टू कुमार यादव, सनी कुमार पंडित, अंडर 18 में राजू रजवार, सागर कुमार महतो, छोटू कुमार, अंडर 20 में अभिषेक हजारी, संतोष कुमार यादव, सुमित कुमार महतो क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.

पुरुष वर्ग :

रितिक कुमार रजवार, विजय रवानी, सुमित यादव क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.

बालिका वर्ग :

अंडर 14 में श्रेया राज, सलोनी कुमारी, अनन्या कुमारी, अंडर 16 में किरण कुमारी, प्रियंका कुमारी, राधा कुमारी, अंडर 18 में मोनिका कुमारी, तनु कुमारी, आशा कुमारी, अंडर 20 में रूबी कुमारी, फाल्गुनी कुमारी, विद्या कुमारी क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं.

महिला वर्ग:

मिष्टी कुमारी, श्वेता कुमारी, पूजा कुमारी क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version